जिम्मेदारी है बड़ी, आ गई लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति की घड़ी
- कल सुबह सात से शाम छह बजे तक डलेंगे वोट
श्रीगंगानगर। देश की सबसे बड़ी पंचायत यानी लोकसभा के लिए चुनाव होने के कारण प्रत्येक मतदाता पर बड़ी जिम्मेदारी है। लोकतंत्र के महायज्ञ में उन्हें आहुति जरूर डालनी चाहिए। श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र के लिए सोमवार सुबह सात से शाम छह बजे तक कुल 2024 मतदान केंद्रों पर वोट डलेंगे। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले के कुल आठ विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता तय करेंगे कि इस बार किसे लोकसभा में भेजना है।
श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र में मुख्य मुकाबला कांग्रेस एवं भाजपा में माना जा रहा है। कांग्रेस के प्रत्याशी मास्टर भरतराम मेघवाल एक बार पहले भी सांसद रह चुके हैं और भाजपा के उम्मीदवार निहालचंद मेघवाल चार बार संसद में पहुंच चुके हैं। निहालचंद को तो लगातार सातवीं बार टिकट मिली है। चुनाव प्रचार शनिवार शाम को बंद हो चुका है। प्रत्याशी और उनकी पार्टी, समर्थक आदि अब बिना शोर-शराबे के वोट मांग रहे हैं। रविवार छुट्टी का दिन जरूर है लेकिन प्रमुख प्रत्याशियों के लिए यह सर्वाधिक भागदौड़ वाला समय है। उनकी कोशिश है कि अधिकाधिक मतदाताओं से व्यक्तिगत मिलकर या मोबाइल के माध्यम से वोट का आग्रह किया जाए। यह कोशिश पूरी रात चलेगी और मतदान के दिन भी सुबह से शाम तक प्रत्याशी, पार्टी के पदाधिकारी, रणनीतिकार आदि भागदौड़ करते रहेंगे।
सिर्फ वोटर स्लिप से नहीं डलेंगे वोट : मतदाताओं तक पहुंचाई गई वोटर स्लिप के साथ-साथ कोई पहचान पत्र लाना आवश्यक है। सिर्फ इस स्लिप के आधार पर वोट नहीं डाला जा सकेगा। किसी कारणवश मतदाता पहचान पत्र नहीं हो तो इसके अलावा 11 अन्य दस्तावेज हैं, उनमें से कोई भी दिखाकर मतदान किया जा सकेगा। इन दस्तावेजों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्रीय-राज्यकर्मियों के फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक अधिकारी की ओर से जारी फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, आरजीआई का स्मार्ट कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य बीमा का स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, ऑफिशियल पहचान पत्र एवं आधार कार्ड शामिल है।
कहां, कितने मतदान केंद्र
सादुलशहर विधानसभा-242
गंगानगर विधानसभा-218
श्रीकरणपुर विधानसभा-255
सूरतगढ़ विधानसभा-261
रायसिंहनगर विधानसभा-278
संगरिया विधानसभा-228
हनुमानगढ़ विधानसभा-258
पीलीबंगा विधानसभा-284
श्रीगंगानगर। देश की सबसे बड़ी पंचायत यानी लोकसभा के लिए चुनाव होने के कारण प्रत्येक मतदाता पर बड़ी जिम्मेदारी है। लोकतंत्र के महायज्ञ में उन्हें आहुति जरूर डालनी चाहिए। श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र के लिए सोमवार सुबह सात से शाम छह बजे तक कुल 2024 मतदान केंद्रों पर वोट डलेंगे। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले के कुल आठ विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता तय करेंगे कि इस बार किसे लोकसभा में भेजना है।
श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र में मुख्य मुकाबला कांग्रेस एवं भाजपा में माना जा रहा है। कांग्रेस के प्रत्याशी मास्टर भरतराम मेघवाल एक बार पहले भी सांसद रह चुके हैं और भाजपा के उम्मीदवार निहालचंद मेघवाल चार बार संसद में पहुंच चुके हैं। निहालचंद को तो लगातार सातवीं बार टिकट मिली है। चुनाव प्रचार शनिवार शाम को बंद हो चुका है। प्रत्याशी और उनकी पार्टी, समर्थक आदि अब बिना शोर-शराबे के वोट मांग रहे हैं। रविवार छुट्टी का दिन जरूर है लेकिन प्रमुख प्रत्याशियों के लिए यह सर्वाधिक भागदौड़ वाला समय है। उनकी कोशिश है कि अधिकाधिक मतदाताओं से व्यक्तिगत मिलकर या मोबाइल के माध्यम से वोट का आग्रह किया जाए। यह कोशिश पूरी रात चलेगी और मतदान के दिन भी सुबह से शाम तक प्रत्याशी, पार्टी के पदाधिकारी, रणनीतिकार आदि भागदौड़ करते रहेंगे।
सिर्फ वोटर स्लिप से नहीं डलेंगे वोट : मतदाताओं तक पहुंचाई गई वोटर स्लिप के साथ-साथ कोई पहचान पत्र लाना आवश्यक है। सिर्फ इस स्लिप के आधार पर वोट नहीं डाला जा सकेगा। किसी कारणवश मतदाता पहचान पत्र नहीं हो तो इसके अलावा 11 अन्य दस्तावेज हैं, उनमें से कोई भी दिखाकर मतदान किया जा सकेगा। इन दस्तावेजों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्रीय-राज्यकर्मियों के फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक अधिकारी की ओर से जारी फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, आरजीआई का स्मार्ट कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य बीमा का स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, ऑफिशियल पहचान पत्र एवं आधार कार्ड शामिल है।
कहां, कितने मतदान केंद्र
सादुलशहर विधानसभा-242
गंगानगर विधानसभा-218
श्रीकरणपुर विधानसभा-255
सूरतगढ़ विधानसभा-261
रायसिंहनगर विधानसभा-278
संगरिया विधानसभा-228
हनुमानगढ़ विधानसभा-258
पीलीबंगा विधानसभा-284
No comments