अमिताभ बच्चन की तबीयत हुई खराब, फैंस से नहीं की मुलाकात
नई दिल्ली। शायद ही ऐसा होता हो जब कोई मुंबई जाए और शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने की ख्वाहिश में उनके घर के सामने खड़ा ना हो. अपने फैन्स की इसी तमन्ना को पूरा करने के लिए स्टार्स कई मौकों पर अपनी बालकनी में आकर फैन्स से मिलते हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन के लिए ये एक नियम है. वह हर रविवार की शाम अपने बंगले 'जलसाÓ के बाहर आकर फैन्स से मिलते हैं. इस मुलाकात का नाम 'संडे दर्शनÓ होता है. ये सिलसिला पिछले 36 सालों से चल रहा है, लेकिन बीते रविवार (5 मई) को ये मुलाकात नहीं हो पाई. इसकी वजह रही अमिताभ बच्चन की तबीयत. टाइम्स नाउ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बिग बी तबीयत ठीक नहीं थी. अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी थी कि वह संडे दर्शन के लिए नहीं आ पाएंगे. अमिताभ बच्चन ने अपने 3154वें ट्वीट में लिखा, 'शाम के वक्त जलसा गेट पर आज संडे मीटिंग नहीं कर रहा हूं.Ó
No comments