Breaking News

साजिशकर्ताओं का फिर लिया रिमांड

- हरवीर सहारण हत्याकांड के चश्मदीद गवाह पर फायरिंग का मामला
रावतसर। जेल की सलाखों के पीछे कैद होने के बावजूद हरवीर सहारण हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजू सैनी पर फायरिंग करने की साजिश रचने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने आज फिर अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है।
जांच अधिकारी एसआई जगदीश कड़वासरा ने बताया कि राजू सैनी पर फायरिंग होने के बाद हत्या का प्रयास करने के आरोप में अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मुकदमे में पूर्व में पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि हरवीर हत्याकांड में न्यायिक हिरासत में चल रहे हनुमानगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र पूनियां व रामनिवास मेहला के कहने पर उन्होंने गवाह राजू सैनी पर फायरिंग की थी। इसके बाद 1 मई को महेन्द्र पूनियं व रामनिवास मेहला को प्रोडक्शन वारंट पर बीकानेर जेल से हिरासत में लिया गया था। आरोपी रिमांड पर चल रहे थे। आज रिमांड अवधि समाप्त होने पर महेन्द्र पूनियां व रामनिवास मेहला को पुन: अदालत में पेश करके 8 कई तक रिमांड हासिल किया गया है।
जांच अधिकारी ने बताया कि हरवीर सहारण हत्याकांड में हरवीर सहारण का चालक राजू सैनी गवाह है। ऐसे में हत्याकांड के आरोपी महेन्द्र पूनियां व रामनिवास मेहला ने अपने खिलाफ गवाही नहीं देने के लिए राजू सैनी को भयभीत करने के लिए भाड़े के गुण्डों से फायरिंग करवा दी। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों की पहचान कर ली और फिर साजिश का पर्दाफाश कर दिया। महेन्द्र पूनियां व रामनिवास मेहला से पूछताछ की जा  रही है। गौरतलब है कि आपसी रंजिश के चलते महेन्द्र पूनियां ने रावतसर नगर पालिका चेयरमैन नीलम सहारण के पति हरवीर सहारण की गोली मरवा कर हत्या करवा दी थी। उन्हें रावतसर के कोर्ट परिसर में सरेआम गोली मारी गई थी।


No comments