वार्ड नं. 50 के बूथ पर रही अव्यवस्था
श्रीगंगानगर। गंगानगर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में वार्ड नंबर 50 के बूथ संख्या 7 पर अव्यवस्था रही। इससे मतदाताओं को परेशानियां उठानी पड़ीं।
श्रीकरणपुर रोड स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बने इस बूथ पर मतदाताओं को धूप से बचाने के लिए छाया की व्यवस्था नहीं की गई थी। पीने के पानी की व्यवस्था थी, लेकिन यहां गिलास या लोटा नहीं मिला। सुरक्षाकर्मी भी पर्याप्त नहीं दिखे। फ्लाइंग टीम भी पहुंची। धूप और गर्मी के चलते मतदान की गति अपेक्षाकृत धीमी रही।
लंबी-लंबी लाइनेें देखकर श्रमिक वर्ग सहित अन्य मतदाता बिना मतदान किए लौट गए। केवल मतदाता पर्ची लेकर आने वाले मतदाता भी वोट नहीं भुगता सके।
कई लोग तो ऐसे भी रहे, जो बूथ संख्या की सही जानकारी लिए बिना ही लाइन में लगे रहे। बाद में गलत बूथ संख्या का पता चला तो दूसरी लाइन में खड़े हुए।
श्रीकरणपुर रोड स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बने इस बूथ पर मतदाताओं को धूप से बचाने के लिए छाया की व्यवस्था नहीं की गई थी। पीने के पानी की व्यवस्था थी, लेकिन यहां गिलास या लोटा नहीं मिला। सुरक्षाकर्मी भी पर्याप्त नहीं दिखे। फ्लाइंग टीम भी पहुंची। धूप और गर्मी के चलते मतदान की गति अपेक्षाकृत धीमी रही।
लंबी-लंबी लाइनेें देखकर श्रमिक वर्ग सहित अन्य मतदाता बिना मतदान किए लौट गए। केवल मतदाता पर्ची लेकर आने वाले मतदाता भी वोट नहीं भुगता सके।
कई लोग तो ऐसे भी रहे, जो बूथ संख्या की सही जानकारी लिए बिना ही लाइन में लगे रहे। बाद में गलत बूथ संख्या का पता चला तो दूसरी लाइन में खड़े हुए।
No comments