Breaking News

विधायक गौड़ ने पहले वोट डाला फिर लोगों को किया अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित

श्रीगंगानगर। विधायक राजकुमार गौड़ ने आज सुबह सबसे पहले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दिया और फिर विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर लोगों को अधिकाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। गौड़ ने प्रतिक्रिया में कहा कि सब जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। लोगों में वोट डालने के प्रति खूब उत्साह है। यह हमारे लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है।
विधायक गौड़ ने इंदिरा कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर के सामने बूथ संख्या 100 में पहुंच कर वोट डालकर मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने इसके बाद 2 ई, 3 ई, चहल चौक सहित विभिन्न स्थानों पर जा कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने विभिन्न बूथों पर मौजूद पोलिंग एजेंटों से भी बातचीत की।


No comments