Breaking News

वीरता पुरुस्कार विजेता बीएसएफ एएसआई का स्वागत

श्रीगंगानगर। सीमा सुरक्षा बल 62 वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक सुरजीत सिंह बिश्रोई को गत दिवस वीरता पुरूस्कार मिलने पर आज श्रीगंगानगर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया। युवाओं ने श्री बिश्रोई का माल्यार्पण करके स्वागत किया। उनके सम्मान में रावला में  बिश्रोई मंदिर में कार्यक्रम आयोजित करके स्वागत किया गया। श्री बिश्रोई जिले के रावला पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 3 केएलएम के निवासी हैं।
रेलवे स्टेशन पर स्वागत करने वालों में सुखजिन्द्र बराड़, सुनील कुमार, मनोज, पवन, सुशील, बलविन्द्र सिंह, विपुल, विक्रम, नरसी बिश्रोईे सहित अनेक युवा शामिल हुए। गौरतलब है कि एएसआई सुरजीत बिश्रोई को गत दिवस विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और बीएसएफ के डीजी ने वीरता पुरूस्कार दिया था। बीएसएफ के ऑपरेशन चमलियान के दौरान उनकी बहादुरी पर उन्हें यह पुरूस्कार दिया गया था।


No comments