Breaking News

पाक ने चांद दिखने की जानकारी देने वाली पहली वेबसाइट शुरू की

इस्लामाबाद । पाकिस्तान ने चांद दिखने की जानकारी देने वाली अपनी पहली वेबसाइट रविवार को शुरू की। यह वेबसाइट उन प्रमुख चंद्र महीनों की शुरुआत को लेकर चले आ रहे दशकों पुराने विवाद को खत्म करने के प्रयास के तहत शुरू की गई है जिनसे रमजान के पवित्र महीने का आगाज एवं ईद के त्योहार के दिन तय होते हैं। वेबसाइट पाकमूनसाइटिंग डॉट पीके का उद्घाटन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी की ओर से वैज्ञानिक चंद्र कैलेंडर बनाने के संबंध में की गई घोषणा के दो हफ्ते के भीतर किया गया।


No comments