Breaking News

जांच कमेटी को महिला चिकित्सक ने भिजवाया जवाब

- बोली: गर्भवती के परिजनों ने किया दुव्र्यवहार, चिकित्सालय से गर्भवती को प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजने का है मामला
श्रीगंगानगर। राजकीय जिला चिकित्सालय मेें प्रसव के लिए आई गर्भवती महिला को प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजने के मामले मेें महिला चिकित्सक ने जांच कमेटी को अपना जवाब सौंप दिया है। इस जवाब में महिला चिकित्सक ने गर्भवती महिला के परिजनों पर दुव्र्यवहार के आरोप लगाए हैं।
जांच कमेटी में शामिल सहायक प्रशासनिक अधिकारी धीरज गहलोत ने बताया कि गर्भवती नीरु बाला के पति व परिजनों की शिकायत पर महिला चिकित्सक व स्टाफ को नोटिस देकर जवाब मांगा गया था। महिला चिकित्सक डॉ. ज्योत्सना चौधरी ने जांच कमेटी को दिए जवाब में नीरु बाला के पति व परिजनों पर ही दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया है। अपने जवाब में डॉ. चौधरी ने बताया कि घटना के दिन परिजनों ने अनावश्यक रूप से परेशान करते ऊंची आवाज में बात की। धमकाते हुए दुव्र्यवहार किया। सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि इस जवाब के आधार पर रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को सौंप दी जाएगी। आगामी कार्रवाई उन्हीं के स्तर पर प्रस्तावित रहेगी।
फुटेज में हुई रोकने की पुष्टि
सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि इमरजेंसी प्रभारी ने इस संबंध में घटना वाले दिन की सीसीटीवी फुटेज की जानकारी दी है। इस जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में नीरु बाला व परिजनों को जिला चिकित्सालय में तकरीबन 40 मिनट तक रोककर रखा गया। उन्हें वहां से वार्ड में नहीं भेजा गया है। आवश्यक होने पर जांच के लिए उच्चाधिकारियों को यह फुटेज उपलब्ध करवाई जाएगी।


No comments