राहुल गांधी को रिटायरमेंट की सलाह देने वाले बने एशियन बैडमिंटन के उपाध्यक्ष
नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष हिमंता बिस्वा सरमा को एशियाई बैडमिंटन परिषद (बीएसी) का उपाध्यक्ष चुना गया है. 50 वर्षीय बिस्वा को शनिवार को 40 में से 35 वोट मिले. हिमंता बिस्वा सरमा भाजपा नेता हैं. असम के सरमा ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राजनीति से रिटायरमेंट लेने की सलाह दी थी. बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा, 'बीएआई अध्यक्ष महाद्वीपीय समिति में अपना स्थान बना रहे हैं. हमें यकीन है कि इसके जरिए बीएआई को एशियाई परिषद से समर्थन मिलेगा. इससे क्षेत्र में बैडमिंटन को विकास करने में मदद मिलेगा.Ó
No comments