पाकिस्तान की ङ्खशह्म्द्यस्र ष्टह्वश्च की तैयारियों को लगा करारा झटका
कार्डिफ। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच विश्व कप अभ्यास मैच रविवार को भारी बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके रद्द करना पड़ा। मैच में टॉस नहीं हुआ था और अंपायरों ने अंतत: मैच को रद्द करने का फैसला लिया। इससे दोनों टीमों की विश्व कप तैयारियों को गहरा झटका लगा है। पाकिस्तान को अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के हाथों 3 विकेट से सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा था जबकि बांग्लादेश का यह पहला अभ्यास मैच था। बांग्लादेश को अपना दूसरा अभ्यास मैच 28 मई को भारत से खेलना है। पाकिस्तान के अभ्यास मैच पूरे हो चुके हैं। 1992 में चैंपियन रह चुके पाकिस्तान का विश्व कप में पहला मुकाबला 31 मई को नॉटिंघम में वेस्ट इंडीज से होगा जबकि बांग्लादेश को अपना पहला मैच दो जून को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है।
No comments