पत्नी के साथ विदेश जा रहे नरेश गोयल को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका
नई दिल्ली। कर्ज के बोझ तले दबी जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को उस समय झटका लगा जब उन्हें पत्नी के साथ विदेश जाने वाली फ्लाइट से उतार लिया गया। जेट के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल और पत्नी अनीता गोयल के साथ एमिरेट्स की फ्लाइट से दुबई जा रहे थे। एयरक्राफ्ट अपने नियत समय पर उड़ान भरने वाला था। टेक ऑफ की हरी झंडी मिल चुकी थी। उसी समय प्रवर्तन अधिकारियों (ईडी) को इमिग्रेशन क्लीयरेंस के बारे में कुछ संदेह था। नरेश गोयल और अनीता गोयल को फ्लाइट से उतार लिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक एक अन्य यात्री को भी उतारा गया था, जिसका गोयल से कोई संबंध नहीं है।
No comments