Breaking News

कॉस्ट कटिंग के नाम पर दुनिया की टॉप कंपनी में टॉयलेट पेपर की किल्लत!

सैन फ्रैंसिस्को। टेस्ला में पिछले कुछ समय से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीते दिनों मीडिया में खबर आई थी कि कॉस्ट कटिंग के नाम पर टेस्ला ने टॉयलेट सुविधा में भी कटौती कर दी है. बेव पोर्टल इलेक्ट्रेक की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के विभिन्न केंद्र पर लागत में कटौती के मद्देनजर दफ्तर के टॉयलेट में टॉयलेट पेपर का भी ऑर्डर नहीं दिया जा रहा है. हालांकि, इस रिपोर्ट को खुद मस्क ने खारिज किया है. मस्क ने पोर्टल की इस खबर पर जवाब देते हुए शनिवार को कहा, यह पूरी तरह बेतुकी बात है. इलेक्ट्रेक के प्रधान संपादक फ्रेड लैबर्ट ने मस्क को जवाब देते हुए कहा, मैं कामना करता हूं कि यह सच न हो, लेकिन कर्मचारियों के विश्वस्त सूत्रों के हवाले से यह खबर आई है.

No comments