Breaking News

फ्रेंच ओपन को बकवास बताने के बाद टूर्नामेंट से हटे निक किरियोस

नई दिल्ली। कुछ दिन पहले फ्रेंच ओपन को 'बकवास  बताने के बाद ऑस्ट्रेलिया निक किरियोस ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. रोलां गैरो के इस टूर्नामेंट के आयोजकों ने इसकी पुष्ठि की है. उनकी जगह अब एक क्वालिफायर खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलेगा. किरियोस को पहले राउंड में 24 साल के ब्रिटेन के कैमरून नौरी का सामना करना था. किरियोस ने कुछ दिन पहले ग्रास कोर्ट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था, 'विंबलडन सबसे बेहतरीन टूर्नामेंट है. इस हरे सरफेस को देखें. क्ले को कौन पसंद करता है वह बहुत बुरा है.Ó किरियोस ने पिछले साल भी इस टूर्नामेंट से अपना नाम नाम वापस ले लिया था. वह आज तक इस टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सके हैं.

No comments