Breaking News

फुटबॉल के सामने पानी भरता है क्रिकेट

-कमाई और प्राइज मनी में जमीन-आसमान का अंतर
नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वलर््ड कप 2019 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इंग्लैंड और वेल्स के मैदानों में 30 मई से 15 जुलाई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट से क्रिकेट की दुनिया को नया वलर््ड चैंपियन मिलेगा. यह 12वां वलर््ड कप है. पिछले कुछ साल में इसने तेजी से पैर पसारे हैं. आईसीसी ने रिकॉर्ड 13 हजार करोड़ रुपये में अपने टूर्नामेंट के राइट बेचे थे. साथ ही इस बार वलर््ड कप में जीतने वाली टीम की इनामी राशि भी बढ़ा दी गई. इसी बीच दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल से कई बार क्रिकेट की तुलना होती है, लेकिन पैसों, खेल की पहुंच, दर्शकों की संख्या और कमाई की बात की जाए तो पता चलता है कि फुटबॉल के सामने क्रिकेट नन्हा सा बच्चा है.

No comments