Breaking News

सांप ने डसा तो बुजुर्ग ने भी पलटकर काट लिया, दोनों की मौत

गुजरात। महीसागर जिले में सांप के काटने से 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, लेकिन मौत से पहले उसने सांप को काट लिया जिससे सांप भी मर गया. गांव के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह घटना गुजरात के वडोदरा से 120 किलोमीटर दूर संतरामपुर तहसील के अजनवा गांव में शनिवार की दोपहर में हुई. अजनवा गांव के सरपंच कानू बारिया ने बताया, 'पर्वत गाला बारिया एक ऐसी जगह के पास खड़ा था, जहां एक खेत से ट्रक पर मक्का लादा जा रहा था. तभी एक सांप बाहर निकला आया. उसे देखते ही अन्य लोग वहां से भाग गए, लेकिन वह यह दावा करते हुई वहीं खड़ा रहा कि वह कई सांपों को पहले भी पकड़ चुका है.Ó उन्होंने बताया, 'उसने उस सांप को पकड़ लिया, सांप ने उसके हाथ और चेहरे पर डस लिया. इसके बाद पर्वत ने भी उस सांप को काट लिया और सांप को मार भी दिया.


No comments