Breaking News

बेल पूरी कर जेल में लौटा तो पेट में मिले तीन मोबाइल फोन, 2 सिम

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित एक जेल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 15 दिन की अंतरिम से लौटे शख्स के पेट में तीन मोबाइल फोन, एक चार्जर केबल, दो सिम कार्ड और स्मैक के 10 पैकेट में मिले हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार 24 वर्षीय अंडर ट्रायल आरोपी अख्तर उर्फ जॉन सिना, मंडोली जेल में बंदी है. तिहाड़ जेल में एडिशनल आईजी राजकुमार ने कहा कि अख्तर को कथित तौर पर एक नाबालिग का रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. राजकुमार ने कहा कि 23 मार्च को उसे 15 दिन की जमानत पर रिहा किया गया. वह 6 अप्रैल को वापस आया. जब वह मेटल डिटेक्टटर के जरिये अंदर आया तो उसने कुछ संदिग्ध पाया लेकिन अख्तर की जांच में कुछ मिला नहीं.


No comments