रेलव ने 19 स्टेशनों पर बदला तत्काल टिकट बुकिंग का समय
नई दिल्ली। रेलवे ने तत्काल टिकट की बुकिंग के समय में कुछ बदलाव किया है. मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, इस बदलाव के बाद 7 मई (मंगलवार) से 19 स्टेशनों पर सुबह 11 की जगह 11.30 बजे से टिकट मिलेंगी. यह बदलाव रेल यात्रियों को दलालों से बचाने के लिए किया गया है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने 19 स्टेशनों पर तत्काल समेत अनारक्षित टिकट सेवा प्रणाली के समय में बदलाव किया है. छोटे स्टेशन सुरक्षा स्टाफ की गैरमौजूदगी में दलालों का अड्डा बनते जा रहे हैं. सुरक्षा सिपाहियों की कमी के चलते यात्री कतारें न लगाकर पहले टिकट पाने के लिए आपस में आए दिन भिड़ जाते हैं. क्यों लिया ये फैसला- हिंदुस्तान अखबार के मुताबिक, उत्तर रेलवे ने तीन मई को मंडल कार्यालय के सभी स्टेशनों पर नोटिस जारी कर दिया है. चुनाव के चलते स्टेशनों पर सुरक्षा के इंतजाम कुछ ढीले है. वहीं, सुरक्षा सिपाहियों की कमी के चलते यात्री कतारें न लगाकर पहले टिकट पाने के लिए आपस में आए दिन भिड़ जाते हैं. इसीलिए रेलवे के अधिकारियों ने यह फैसला लिया है.
No comments