Breaking News

ब्रांडेड पैकेट में बेची जा रही थी नकली सिगरेट

-विजिलेंस ने छापा मारकर की कार्रवाई
चंडीगढ़। विजिलेंस की टीम ने शनिवार को तीन जगह छापेमारी कर 15 लाख रुपये की कीमत की देशी और विदेशी नकली सिगरेट पकड़ी है। यह सिगरेट कई नामी ब्रांड के नाम से बेची जा रही थीं। जिनके पैकेट पर कोई एमआरपी नहीं थी। विभाग ने कोर्ट से सर्च वारंट लेकर इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, सेक्टर-38 समेत सेक्टर-22 में रेड करके सिगरेट के पैकेट जब्त किए। विजिलेंस ने सीओटीपीए एक्ट 2003 के तहत संबंधित थाना पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया है। विजिलेंस विभाग के डीएसपी दीपक यादव को गुप्त सूचना मिली कि शहर के अलग अलग जगहों पर नकली सिगरेट का व्यापार तेजी से चला रहा है।


 

No comments