पाकिस्तान में 108 रुपये प्रति लीटर हुआ पेट्रोल का दाम
नई दिल्ली। 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान महंगाई की मार झेल रहा है। पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में जहां भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे, वहीं इस हमले से पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ गई है। मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीनने से और भारत द्वारा पाकिस्तान से आयात होने वाले सभी सामानों पर सीमा शुल्क 200 फीसदी बढ़ाने से पड़ोसी मुल्क को झटका लगा था। भारत के इस कदम के बाद से ही पाकिस्तान में टमाटर के भाव बहुत बढ़ गए थे। सिर्फ टमाटर ही नहीं, बल्कि दूध की कीमतों में भी काफी इजाफा हुआ था। अब जनता पर महंगे पेट्रोल और डीजल की मार पड़ रही है।
No comments