Breaking News

सपना चौधरी के डांस पर जमकर उड़ा पैसा, बाउंसर ने रोका

 नई दिल्ली।  हरियाणवी डांसर, बिग बॉस की कंटेस्टेंट और अब बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकीं सपना चौधरी किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. धमाकेदार डांस के अलावा सपना का बेबाक अंदाज भी फैन्स को खूब पसंद आता है. वो डांस शो करती हैं और इतने मस्ती भरे अंदाज में झूमती हैं कि शो पर मौजूद सैंकड़ों की भीड़ भी उनके साथ झूमने लगती है. सपना की फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. इन दिनों सपना चौधरी का एक धमाकेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सपना चौधरी के डांस देखकर लोग ऐसे दीवाने हुए कि स्टेज पर ही चढ़ गए और ऐसी हरकत कर डाली की सपना के बाउंसर को बीच में आना पड़ा. दरअसल, सपना का एक वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाने 'काच्चे कटा दूंगाÓ पर डांस करती नजर आ रही हैं.

No comments