Breaking News

कैलाश मान सरोवर जाइए, एक लाख रुपये पाइए

राज्य सरकार देती है श्रद्धालुओं को सहायता
श्रीगंगानगर। अगर आप राजस्थान के मूल निवासी हैं और कैलाश मान सरोवर की यात्रा पर जाते हैं तो राज्य सरकार आपको एक लाख रुपए की सहायता देगी। राज्य सरकार ने कैलाश मान सरोवर यात्रियों के लिए एक अप्रैल 2011 से इस योजना की शुरुआत की थी लेकिन बहुत ही कम लोग इसका फायदा उठा रहे हैं।
योजना के तहत विदेश मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से कैलाश मानसरोवर की यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न करने वाले राजस्थान के स्थायी मूल निवासी श्रद्धालुओं को एक लाख रुपये प्रति यात्री के हिसाब से सहायता देने का प्रावधान है।
देवस्थान विभाग ने हर वर्ष इस योजना में कुल लाभार्थियों की विभागीय सीमा तय कर रखी है। सामान्यत: 100 तीर्थयात्रियों को सहायता देने का प्रावधान है। तीर्थयात्रा के लिए अधिक आवेदक होने पर लॉटरी से चयन किया जाता है।
लाभान्वित होने के लिए यह है पात्रता
इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के स्थायी मूल निवासियों को ही देय होगा।  कैलाश मानसरोवर की यात्रा विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से करनी होगी एवं यात्रा समाप्ति के पश्चात विदेश मंत्रालय से सफलतापूर्वक यात्रा सम्पन्न करने का प्रमाणीकरण संलग्न करना होगा।
जीवन काल में केवल एक बार अनुदान प्राप्त करने की पात्रता होगी। यात्रा के लिए आवेदन की प्रक्रिया विदेश मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से पूरी की जायेगी। देवस्थान विभाग से अनुदान के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जाती है। सामान्यत: यह प्रक्रिया जून से सितम्बर माह में की जाती है।
यह दस्तावेज हैं जरूरी
राजस्थान के मूल निवास प्रमाण पत्र की प्रमाणित फोटो प्रति, पासपोर्ट (मय स्थायी पते) की प्रमाणित फोटो प्रति, यात्रा संबंधी वांछित वीजा सील/अंकन की प्रमाणित फोटो प्रति, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार से यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के प्रमाण पत्र की प्रमाणित फोटो प्रति और आधार कार्ड/मतदाता पहचान-पत्र/ भामाशाह कार्ड की फोटो-प्रति जरूरी है।
लोग नहीं उठा रहे योजना का लाभ : वर्ष 2011 में यह योजना शुरू की गई लेकिन लोगों की इसमें रुचि नहीं नजर आ रही है। वर्ष में वर्ष 2011 में 10, वर्ष वर्ष 2012 में 16 व वर्ष 2014 में 47 लोगों ने यात्रा की है। वर्ष 2013 में यात्रा स्थगित रही।


No comments