बीमार बालक की मदद के लिए आगे आया तपोवन ट्रस्ट
उपचार के लिए बालक को भेजा जाएगा बीकानेर
श्रीगंगानगर। जैतसर क्षेत्र के बीमार बालक की मदद को तपोवन ट्रस्ट आगे आया है। ट्रस्ट अध्यक्ष ने बुधवार को बालक और उसके परिजनों से मुलाकात कर उचित उपचार करवाने का आश्वासन देते हुए आर्थिक मदद भी की। जल्द ही बीमार बालक को उपचार के लिए बीकानेर भेजा जाएगा।
एसबीटी ने गत दिवस 'पुत्र की गंभीर बीमारी से परेशान पिता ने की अपीलÓ शीर्षक से प्रकाशित समाचार में उल्लेख किया था कि जैतसर के गांव 4 जेएसडी के वार्ड नंबर 6 निवासी किशनलाल का पुत्र कुशाल चार वर्षांे से बीमार है। अज्ञात बीमारी की वजह से आसपास के अस्पतालों में उसका इलाज नहीं हो सका। इस पर तपोवन ट्रस्ट ने बालक के परिजनों से सम्पर्क किया। ट्रस्ट अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल ने बताया कि बालक को उसके पिता सहित गंगानगर बुलाकर चिकित्सकों से जांच करवाई है। जांच में कुष्ठ रोग होने की संभावना है। इसके उपचार के लिए बालक को बीकानेर भेजा जाएगा। परिजनों को आर्थिक मदद देते हुए बालक के बीकानेर जाने की व्यवस्था कर दी है। बीकानेर में चिकित्सकों से सम्पर्क कर बालक का आवश्यक उपचार करवाया जाएगा।
श्रीगंगानगर। जैतसर क्षेत्र के बीमार बालक की मदद को तपोवन ट्रस्ट आगे आया है। ट्रस्ट अध्यक्ष ने बुधवार को बालक और उसके परिजनों से मुलाकात कर उचित उपचार करवाने का आश्वासन देते हुए आर्थिक मदद भी की। जल्द ही बीमार बालक को उपचार के लिए बीकानेर भेजा जाएगा।
एसबीटी ने गत दिवस 'पुत्र की गंभीर बीमारी से परेशान पिता ने की अपीलÓ शीर्षक से प्रकाशित समाचार में उल्लेख किया था कि जैतसर के गांव 4 जेएसडी के वार्ड नंबर 6 निवासी किशनलाल का पुत्र कुशाल चार वर्षांे से बीमार है। अज्ञात बीमारी की वजह से आसपास के अस्पतालों में उसका इलाज नहीं हो सका। इस पर तपोवन ट्रस्ट ने बालक के परिजनों से सम्पर्क किया। ट्रस्ट अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल ने बताया कि बालक को उसके पिता सहित गंगानगर बुलाकर चिकित्सकों से जांच करवाई है। जांच में कुष्ठ रोग होने की संभावना है। इसके उपचार के लिए बालक को बीकानेर भेजा जाएगा। परिजनों को आर्थिक मदद देते हुए बालक के बीकानेर जाने की व्यवस्था कर दी है। बीकानेर में चिकित्सकों से सम्पर्क कर बालक का आवश्यक उपचार करवाया जाएगा।
No comments