पिछले दो साल में हर हफ्ते दो ऑटो डीलरों को बंद करना पड़ा धंधा
मुंबई। देश में सिर्फ कारों की बिक्री ही नहीं घटी है, पिछले दो साल में हर हफ्ते औसतन दो डीलरशिप भी बंद हुई हैं। इस दौरान देश के ऑटोमोटिव रिटेल सेक्टर को कम से कम 2,000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। पिछले दो साल में 205 डीलरों ने कामकाज बंद कर दिया, जिससे एक अनुमान के मुताबिक 3,000 लोगों की नौकरी चली गई। एक्सपट्र्स कहते हैं कि घाटा कहीं ज्यादा हुआ है। उन्हें यह डर भी है कि डीलरों को बैंकों ने जो कर्ज दिया था, वह बैड लोन में बदल रहा है। भारत में डीलरों का मार्जिन 2.5-5 पर्सेंट है, जबकि वैश्विक स्तर पर यह 8-12 पर्सेंट है। बड़े शहरों में किराया और एंप्लॉयीज की सैलरी बढऩे से डीलरों की परेशानी बढ़ी है।
No comments