Breaking News

एयर इंडिया पर कर्ज का बोझ, फंड के अभाव में 20 विमान परिचालन से बाहर हुए

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख विमानन कंपनी एयर इंडिया को अपने 127 विमानों के बेड़े में मजबूरन 20 विमानों का परिचालन बंद करना पड़ा है क्योंकि उसके पास इन विमानों के इंजन को बदलने को लेकर कोष की कमी है. इनमें दो गलियारे वाले चौड़े विमान तथा एक गलियारे वाले विमान शामिल हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह कहा. अधिकारी ने कहा कि कर्ज में डूबी एयर इंडिया सरकार से मिल रही मदद से चल रही है. उसे इन विमानों के इंजन के लिये कम-से-कम 1,500 करोड़ रुपये की जरूरत है.  फिलहाल कहीं से कोष आते नहीं दिख रहा।

No comments