Breaking News

परेशान छ्वद्गह्ल कर्मचारियों को एक और झटका

-बिना जानकारी के अकाउंट से 'पैसाÓ डेबिट
नई दिल्ली। जेट एयरवेज का परिचालन अस्थायी तौर पर बंद होने के बाद एयरलाइन का स्टॉफ अब एक और नई मुसीबत से गुजर रहा है. अब जेट एयरवेज के 100 से भी ज्यादा पायलट और केबिन क्रू ने खाते से विदेशी मुद्रा डेबिट होने के बारे में जानकारी दी है. जेट कर्मचारियों का आरोप है कि उनके एक्सिस अकाउंट से विदेशी मुद्रा डेबिट कर ली गई है. उनका यह भी कहना है कि अकाउंट से इस मुद्रा को डेबिट किए जाने के बारे में उन्हें किसी प्रकार की पूर्व सूचना नहीं दी गई. अकाउंट से विदेशी मुद्रा के डेबिट होने पर जेट कर्मचारियों ने पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस बारे में पायलट और केबिन क्रू पहले ही जेट एयरवेज के सीईओ विनय दुबे से शिकायत कर चुके हैं. उन्होंने पूरे मामले की जांच करने का भरोसा दिया है.

No comments