कोच का नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए न भेजे जाने पर नाराज हुए अमित पंघल
नई दिल्ली। एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के अग्रणी मुक्केबाज अमित पंघल ने अपने कोच अनिल कुमार का नाम इस साल द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए न भेजे जाने पर गहरी निराशा जाहिर की है और कहा है कि उनके कोच के साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ है। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने पंघल के कोच को नजरअंदाज कर मंगलवार को संध्या गुरंग और शिव सिंह के नाम द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए भेजे हैं। पंघल और गौरव बिधुड़ी के नाम अजुर्न पुरस्कार के लिए भेजे गए हैं। पंघल ने द्रोणाचार्य अवॉर्ड के नांमाकन पर निराशा जाहिर करते हुए आईएएनएस से कहा, मुझे लगता है कि मेरे कोच अनिल कुमार का नाम द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए भेजा जाना चाहिए था।
No comments