जेट की बोली लगाने वालों ने खींचे हाथ
-कंपनी के जल्द रिवाइवल की टूटी उम्मीद
मुंबई। जेट एयरवेज के लिए जिन लोगों ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई यानी अभिरुचि पत्र) सौंपा था, वे उसके बाद से हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं। इससे एयरलाइन कंपनी के जल्द रिवाइवल की उम्मीद टूट गई है। कंपनी के लिए अंतिम बोली सौंपने की डेडलाइन में सिर्फ 10 दिन बचे हैं। कंपनी के लिए चार योग्य निवेशकों में से तीन यानी एतिहाद एयरवेज, टीपीजी कैपिटल और इंडिगो पार्टनर्स ने अब तक नॉन-डिस्क्लोजर अग्रीमेंट साइन नहीं किए हैं। इस अग्रीमेंट पर साइन करने के बाद ही निवेशकों को कंपनी का बही-खाते देखने दिया जाता है। नैशनल इन्वेस्टमेंट ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ) को छोड़कर किसी भी निवेशक ने डेटा रूम में अपनी टीम नहीं भेजी है, जहां संभावित निवेशकों को जेट के बही-खाते और जरूरी दस्तावेजों की पड़ताल करनी थी।
मुंबई। जेट एयरवेज के लिए जिन लोगों ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई यानी अभिरुचि पत्र) सौंपा था, वे उसके बाद से हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं। इससे एयरलाइन कंपनी के जल्द रिवाइवल की उम्मीद टूट गई है। कंपनी के लिए अंतिम बोली सौंपने की डेडलाइन में सिर्फ 10 दिन बचे हैं। कंपनी के लिए चार योग्य निवेशकों में से तीन यानी एतिहाद एयरवेज, टीपीजी कैपिटल और इंडिगो पार्टनर्स ने अब तक नॉन-डिस्क्लोजर अग्रीमेंट साइन नहीं किए हैं। इस अग्रीमेंट पर साइन करने के बाद ही निवेशकों को कंपनी का बही-खाते देखने दिया जाता है। नैशनल इन्वेस्टमेंट ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ) को छोड़कर किसी भी निवेशक ने डेटा रूम में अपनी टीम नहीं भेजी है, जहां संभावित निवेशकों को जेट के बही-खाते और जरूरी दस्तावेजों की पड़ताल करनी थी।
No comments