Breaking News

शाम को होगी बीजेपी संसदीय दल की बैठक

- फिर से नेता चुने जाएंगे नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली। प्रचंड जीत के बाद कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार शाम बीजेपी संसदीय दल के नेता चुने जाएंगे. आज शाम को बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी. इसके बाद एनडीए संसदीय दल की भी बैठक होगी. इसका न्योता बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सभी सहयोगियों को दिया है. इसमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत कई सहयोगी आएंगे. बीजेपी ने जीतने वाले अपने सांसदों से मतगणना के दिन ही दिल्ली आने का बुलावा भेज दिया था।
उन्हें सर्टिफिकेट लेकर 25 मई को दिल्ली पहुंचने का निर्देश दिया गया था. आज सभी सांसद अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेकर संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में औपचारिक रूप से नरेंद्र मोदी बीजेपी संसदीय दल के नेता चुने जाएंगे। सूत्रों की मानें तो मोदी 30 मई को शपथ ले सकते हैं।


No comments