ग्यारह आरएएस को मिलेगा आईएएस में प्रमोशन
जयपुर। राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 11 अफसरों का आईएएस बनने का सपना जल्द ही पूरा होगा और जल्द ही प्रदेश को 11 आरएएस अफसर मिलेंगे। वहीं 27 मई को दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग में चयन समिति की बैठक होगी। वर्ष 2019 वर्ष में स्टेट सिविल सेवा से आईएएस में प्रमोशन में 11 रिक्त पदों को लेकर 27 मई को चयन समिति की अहम बैठक दिल्ली में होगी। राज्य के कार्मिक विभाग ने चयन समिति को बैठक के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। वर्ष 1989 बैच के चित्रा गुप्ता, अंतर सिंह नेहरा, घनेंद्र भान चतुर्वेदी, 1991 बैच में परमेश्वर लाल, महावीर प्रसाद वर्मा, विश्राम मीणा, कन्हैया लाल स्वामी, महेंद्र कुमार पारख, हरदेश शर्मा, लक्ष्मण कुड़ी, डीपी गुप्ता, नलिनी कठोलिया और 1992 बैच के आरएएस ओपी बुनकर आईएएस बन सकते हैं। चयन समिति की बैठक के बाद राज्य सरकार का कार्मिक विभाग पूरी प्रक्रिया सही तरीके से होने लिए प्रयासरत है।
No comments