Breaking News

जीएसटी डिफाल्टर कोचिंग सैन्टर पर कार्रवाई

- सेलटैक्स विभाग एंटी विजन विंग ने जब्त किए कम्प्यूटर व रिकॉर्ड
श्रीगंगानगर । पिछले तीन महीने से जीएसटी में डिफाल्टर चल रहे शहर के एक नामी कोचिंग सैन्टर पर सेलटैक्स विभाग की एंटी विजन शाखा द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है। विभाग के उपायुक्त प्रशासन एच आर लोहार के निर्देश पर यह कार्रवाई करते हुए एंटी विजन विंग ने कोचिंग सैन्टर के कम्प्यूटर व आय-व्यय से संबंधित अन्य रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया है।
सेलटैक्स विभाग के संयुक्त आयुक्त प्रशासन एचआर लोहार ने बताया कि कोचिंग संस्थानों पर 18 प्रतिशत सर्विस टैक्स लगता है। बस स्टैण्ड के पीछे संकरी गली में चलने वाले संकल्प कोचिंग सैन्टर संचालकों द्वारा पिछले तीन महीने से यह सर्विस टैक्स पूरा (जीएसटी) रिटर्न फाइल नहीं किया जा रहा है। कोचिंग सैन्टर संचालकों की ओर से अप्रेल माह में कम्पोजिशन के लिए भी विभाग में एप्लाई किया गया।
कोचिंग सैन्टर संचालकों की और से दावा किया गया है कि पिछले तीन-चार महीनों में उनके पास विद्यार्थियों का पंजीयन पहले से कम रहा है। इस कारण आय भी उतनी नहीं हो रही।
कोचिंग सैन्टर संचालकों के दावे की सत्यता जांचने के लिए एंटी विजन विंग के डीसी शीशुपाल सिंह, एसडीओ संजय अरोड़ा, अनुराधा चौधरी, जेसीटीओ सतीश कालड़ा व रवि अरसी की टीम ने दो दिन पहले बस स्टैण्ड के पास सैन्टर पर कार्रवाई करते हुए वहां से पंजीकृत बच्चों से संबंधित रिकार्ड, संस्थान में लगे कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि अपने कब्जे में ले लिए हैं।
उन्होंने बताया कि जांच चल रही है। कोचिंग सैन्टर संचालकों को अपना पक्ष रखने के लिए 7 दिन में उपस्थित होने का नोटिस जारी हो चुका है।
अन्य कोचिंग सैन्टर भी राडार पे
सेलटैक्स विभाग एंटी विजन विंग सूत्रों के अनुसार इलाके के कई अन्य कोचिंग सैन्टर भी सर्विस टैक्स पूरा नहीं चुकाने के कारण जांच की राडार पे हैं। आगामी दिनों में इन कोचिंग सैन्टरों पर भी विद्यार्थियों के पंजीयन, उनके द्वारा भरे जा रहे शुल्क व विद्यार्थियों को कोचिंग से संबंधित दी जा रही सुविधाओं आदि की जांच की जाएगी। जांच के बाद इन कोचिंग सैन्टरों से बकाया सर्विस टैक्स की वसूली होगी।


No comments