मास्टर प्लान में आई भूमि बेचने का झांसा देकर पौने छह लाख ठगे
- प्रोपर्टी डीलर सहित दो जनों पर मुकदमा
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। पदमपुर-करणपुर बाईपास पर मास्टर प्लान में आई भूमि को बेचने का झांसा देकर टैंट व्यवसायी सहित तीन जनों से लाखों की ठगी कर ली गई। पुरानी आबादी पुलिस ने एक प्रोपर्टी डीलर व भूमि के मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी हवलदार राकेश शर्मा ने बताया कि वार्ड नम्बर 10 उदाराम चौक निवासी शुभम सेतिया पुत्र रमेश सेतिया ने रिपोर्ट दी कि वह अपने मित्र भंवर चौहान व मदन नागपाल के साथ मिल कर पदमपुर मार्ग पर होटल एण्ड रेस्टोरेंट खोलना चाहता था। इसके लिए उन्हें भूमि की आवश्यकता थी। ऐसे में उसने अपने परिचित प्रोपर्टी डीलर विनोद छाबड़ा से सम्पर्क किया, तो उसने बताया कि पदमपुर बाईपास चौराहे पर उसके परिचित जसवंत सिंह की जमीन बिकाऊ है। वह उसे दिलवा देगा। जमीन पसंद आने पर विनोद छाबड़ा ने उक्त जमीन का सौदा 22 लाख 25 हजार रुपए में करवा दिया। उसने जसवंत सिंह पुत्र बुध सिंह जटसिख निवासी 7 ए छोटी प्रथम साहुवाला को पांच लाख 75 हजार रुपए देकर इकरारनामा कर लिया। इसके बाद उसे पता चला कि उक्त जमीन मास्टर प्लान में सड़क व ग्रीनलैण्ड में आती है। उसने जसवंत सिंह व विनोद छाबड़ा से रुपए वापिस मांगे, तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया। शुभम सेतिया ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने साजिश के तहत मास्टर प्लान में आई भूमि को बेचने का इकरारनामा करके ठगी कर ली है। जांच अधिकारी ने बताया कि पीडि़त पक्ष के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। कागजात मांगे गये हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। पदमपुर-करणपुर बाईपास पर मास्टर प्लान में आई भूमि को बेचने का झांसा देकर टैंट व्यवसायी सहित तीन जनों से लाखों की ठगी कर ली गई। पुरानी आबादी पुलिस ने एक प्रोपर्टी डीलर व भूमि के मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी हवलदार राकेश शर्मा ने बताया कि वार्ड नम्बर 10 उदाराम चौक निवासी शुभम सेतिया पुत्र रमेश सेतिया ने रिपोर्ट दी कि वह अपने मित्र भंवर चौहान व मदन नागपाल के साथ मिल कर पदमपुर मार्ग पर होटल एण्ड रेस्टोरेंट खोलना चाहता था। इसके लिए उन्हें भूमि की आवश्यकता थी। ऐसे में उसने अपने परिचित प्रोपर्टी डीलर विनोद छाबड़ा से सम्पर्क किया, तो उसने बताया कि पदमपुर बाईपास चौराहे पर उसके परिचित जसवंत सिंह की जमीन बिकाऊ है। वह उसे दिलवा देगा। जमीन पसंद आने पर विनोद छाबड़ा ने उक्त जमीन का सौदा 22 लाख 25 हजार रुपए में करवा दिया। उसने जसवंत सिंह पुत्र बुध सिंह जटसिख निवासी 7 ए छोटी प्रथम साहुवाला को पांच लाख 75 हजार रुपए देकर इकरारनामा कर लिया। इसके बाद उसे पता चला कि उक्त जमीन मास्टर प्लान में सड़क व ग्रीनलैण्ड में आती है। उसने जसवंत सिंह व विनोद छाबड़ा से रुपए वापिस मांगे, तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया। शुभम सेतिया ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने साजिश के तहत मास्टर प्लान में आई भूमि को बेचने का इकरारनामा करके ठगी कर ली है। जांच अधिकारी ने बताया कि पीडि़त पक्ष के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। कागजात मांगे गये हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
No comments