Breaking News

फायरिंग के आरोपी का साथी युवक पिस्तौल सहित गिरफ्तार

श्रीगंगानगर। सदर पुलिस ने चहल चौक पर पिछले दिनों फायरिंग करने वाले सागर सोनी के साथी युवक को पिस्तोल सहित गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसआई ताराचंद ने बताया कि बुधवार शाम को गश्त के दौरान बालाजी धाम नाथावाला बाईपास पर रोहित उर्फ भोलू पुत्र बलवंत सिंह जटसिख निवासी मकान नम्बर 344 वार्ड नम्बर 10 नजदीक संजय वाटिका पुरानी आबादी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 32 बोर नाजायज पिस्तोल बरामद किया।
पूछताछ में रोहित उर्फ भोलू ने बताया कि उसने यह पिस्तोल सागर सोनी से खरीद गिया था। बता दें कि यह वही सागर सोनी है, जिसने जगदीश उर्फ जगला के कहने पर चहल चौक पर हिमालय कस्वां पर फायरिंग की थी। वह अपने साथी आकाश राजपूत के साथ मोटरसाइकिल पर गोली मारने आया था। सागर सोनी की पुलिस तलाश कर रही है।


No comments