Breaking News

दोपहर बाद गेहूं खरीद शुरु करेगी एफसीआई

- बारदाना वितरण की वजह से सुबह नहीं हो पाई खरीद
श्रीगंगानगर। नई धानमंडी में एफसीआई की ओर से दोपहर बाद गेहूं खरीद शुरु की जाएगी। गुरुवार सुबह बारदाना वितरण के चलते एफसीआई खरीद नहीं कर पाई। कच्चा आढतिया संघ के मैनेजर सुरेश गर्ग ने बताया कि मंडी के सैकेण्ड ब्लॉक में गुरुवार सुबह बारदाना वितरण की वजह से गेहूं खरीद नहीं की जा सकी।
दुकान नंबर 97 से लेकर 180 तक व्यापारियों में बारदाना वितरित किया गया है। अपरान्ह 3 बजे के बाद एफसीआई द्वारा खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंंगलवार को सैकेण्ड ब्लॉक में खरीद की गई थी। उसे भरने के लिए बारदाना दिया गया है। बुधवार को अवकाश की वजह से खरीद नहीं हो पाई थी। आज दोपहर बाद थर्ड ब्लॉक में खरीद की जाएगी।


No comments