Breaking News

सफल हुए चेहरे हजार, नाम लें बस एक ही हर बार- बंशी मूँग, बंशी मूँग

श्रीगंगनगर। इफ्सा उत्पादित बंशी मूँग किस्म ने अन्य किस्मों के मुकाबले अधिक झाड़ देकर अपना नाम रोशन किया है। बंशी मूंग के बारे में किसान हरीश सहारण ने बताया कि यह किस्म पीलिया रोग के प्रति सहनशील है। पत्ते रोयेंदार होते हैं। रस चूसक व अन्य कीड़ों का प्रकोप न के बराबर होता है। किसान सहदेव सहारण मम्मड़ ने बताया कि बंशी मूंग चार बार फलियाँ उठाता है। अगर किसान चारों बार का मूँग फल बचा लेता है तो इतनी पैदावार कोई भी दूसरी किस्म नहीं दे सकती है। लखविंदर सिंह कीकरचक ने बताया कि बंशी मूंग को काटने के तीसरे दिन ही निकाला जा सकता है।
सुखंवत सिहं ने बताया कि बंशी मूंग के दाने थ्रेसर में इतने ज्यादा आते हैं जितने गेहूं के।


No comments