Breaking News

जिला चिकित्सालय का तीन दशक पुराना सरकारी रिकॉर्ड होगा नष्ट

- 1595 रुपए प्रति क्विंटल की दर से फर्म को लुगदी बनाने के लिए बेचा
श्रीगंगानगर। राजकीय जिला चिकित्सालय में तकरीबन तीन दशक के बाद सरकारी रिकॉर्ड को नष्ट करवाने की कार्रवाई अमल में लाई गई है। चिकित्सालय प्रबंधन ने बताया कि बोली प्र्रक्रिया द्वारा एक फर्म को यह सरकारी रिकॉर्ड 1595 रुपए प्रति क्विंटल की दर से लुगदी बनाने के लिए बेचा गया है। लुगदी बनाने के बाद फर्म से रिकार्ड नष्टीकरण का प्रमाण पत्र लिया जाएगा।
पीएमओ डॉ. केएस कामरा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निदेशक और जिला नोडल अधिकारी डॉ. रोमिल सिंह के निर्देशानुसार पुराने रिकार्ड का नष्टीकरण करवाया गया है। इससे चिकित्सालय के वार्डांे में साफ-सफाई के साथ-साथ अन्य रिकॉर्ड के संधारण में सहूलियत रहेगी। उन्होंने बताया कि सरकारी रिकॉर्ड नष्टीकरण कमेटी ने बैठक में इस पर निर्णय हुआ था। डीसी, सहायक लेखा अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, नर्सिंग अधीक्षक, हैल्थ मैनेजर, डॉ. संदीप तनेजा, आनंदपाल यादव कमेटी में शामिल हैं। रिकॉर्ड नष्टीकरण के लिए निविदा मांगी गई थीं। उच्चतम बोली 1595 रुपए प्रति क्विंटल पर इसे मंजूरी दी गई।
तोलने के बाद सरकारी रिकॉर्ड संबंधित फर्म को नष्टीकरण के लिए दिया जाएगा। उक्त रिकॉर्ड की लुगदी बनाने के बाद फर्म इसका प्रमाण पत्र चिकित्सालय प्रबंधन को सौंपेगी। उल्लेखनीय है कि इस रिकॉर्ड में जिला चिकित्सालय से संबंधित 20 से 30 वर्ष पुराने रसीदें, पत्र सहित अन्य दस्तोवज शामिल हैं।


No comments