Breaking News

अंडर ब्रिज से नहीं निकल रहा पानी

श्रीगंगानगर। करीब 6 साल पहले मल्टीपर्पज स्कूल के पास नगर विकास न्यास की और से बनवाया गया रेलवे अंडर ब्रिज पानी निकासी की समस्या से निजात नहीं पा रहा। कभी ए माइनर से रिसाव तो कभी बरसात के कारण अंडर ब्रिज पानी से भरा रहता है।
अंडर ब्रिज निर्माण के समय इसमें पतालतोड़ कुएं बनाकर जल निकासी के लिए चैम्बर छोड़े गए थे। यह चैम्बर अब बंद होने के कारण अंडर ब्रिज से एक बूंद पानी की निकासी नहीं हो पा रही। कल सुबह हुई मामूली बरसात के बाद अंडर ब्रिज में फिर से पानी भरा हुआ है।


No comments