Breaking News

'पहले मतदान, फिर जल-पान,

टे्रडर्स एसोसिएशन ने होर्डिंग्स से दिया मतदान का संदेश
 श्रीगंगानगर। दी गंगानगर टे्रडर्स एसोसिएशन ने लोकसभा चुनाव के तहत आमजन से अधिकाधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। इसके लिए दी गंगानगर टे्रडर्स एसोसिएशन की ओर से नई धानमंडी परिसर में होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए गए हंै।
दी गंगानगर टे्रडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि  देशहित में प्रत्येक मतदाता को अवश्य मतदान करना चाहिए। लोकतंत्र के महायज्ञ में मत रूपी आहुति देना सबका कत्र्तव्य भी है। इसलिए लोकसभा चुनाव के तहत 6 मई को मतदान के दिन प्रत्येक मतदाता अपने-अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करे। मतदाता जागरूकता के लिए दी गंगानगर टे्रडर्स एसोसिएशन की ओर से मंडी परिसर में विभिन्न स्थानों पर 'पहले मतदान, फिर जल-पान, की थीम वाले होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए हंै।
इसमें दी गंगानगर टे्रडर्स एसोसिएशन की पूरी कार्यकारिणी ने मतदाताओं से अधिकाधिक संख्या में मतदान की अपील की है।

No comments