बीडीआईएस के विद्यार्थियों ने दी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति
श्रीगंगानगर। ब्लूमिंग डेल्स इंटरनषेनल स्कूल के नवनिर्मित सभागार में जारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में कक्षा 2 से 5 तक के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल विक्रम सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल माणे, लेफ्टिनेंट कर्नल भारद्वाज रहे। भारतीय परंपरा के अनुसार कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती व गणेश वंदना से की गई। राजस्थानी सभ्यता व संस्कृति का प्रतीक घूमर नृत्य जिसकी प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भारत के भिन्न-भिन्न प्रांतों की संस्कृति की छटा बिखेरते हुए स्टेट नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को सभी प्रांतों की मानो यात्रा ही करा दी। घर मोरे परदेसिया पर प्रस्तुत शास्त्रीय नृत्य ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध और अंत में पंजाबी संस्कृति के प्रतीक भांगड़ा ने जोश भर दिया।
No comments