Breaking News

जेल में बैठ कर फिरौती मांगने वाले कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

जवाहरनगर पुलिस बठिण्डा जेल से लेकर आई मुल्जिम
 श्रीगंगानगर। शहर के एक कारोबारी को वाट्सअप कॉल करके फिरौती की रकम मांगने के आरोप में जवाहरनगर पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को पंजाब की बठिण्डा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की एक टीम आरोपियों को लेकर आज दोपहर श्रीगंगानगर पहुंच गई।
जवाहरनगर पुलिस थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि रजत सिडाना निवासी रिद्धी-सिद्धी से फिरौती की रकम मांगने का मामला सदर पुलिस थाना में दर्ज हुआ था। इस प्रकरण की जांच उनके पास थी। जांच के दौरान उन्होंने एक आरोपी जसनप्रीत सिंह की पहचान करके उसके गिरफ्तार कर लिया था। जसनप्रीत से पूछताछ में अन्य आरोपियों जगसीर सिंह उर्फ जस्सा सिंह निवासी बठिण्डा व यूपी के कानपुर जिले के ८ शेष ञ्च 5 पर
बिनजौर निवसी हरविन्द्र सिंह उर्फ बिंदा सिंह के रूप में हुई। दोनों आरोपी बठिण्डा जेल में बंद थे। इन्हें प्रोडक्शन वारंट पर श्रीगंगानगर लाया गया है। पूछताछ के लिए अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जायेगा।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पिछले दिनों बठिण्डा जेल से ही रजत सिडाना को फोन करके फिरौती की रकम मांगी थी। रजत सिडाना पर कुछ युवकों ने हथियारों से हमला करने का भी प्रयास किया था। ऐसे में जगसीर सिंह व हरविन्द्र ङ्क्षसह से उस संबंध में भी पूछताछ की जायेगी।
गौरतलब है कि सीआई प्रशांत कौशिक के नेतृत्व में कांस्टेबल भारत भूषण गौड़, नरेश कुमार, जयकरण जाट व सुरेन्द्र कुमार की टीम पंजाब से आरोपियों को लेकर आज दोपहर गंगानगर पहुंची।

No comments