Breaking News

हमारी बेटियों ने फिर साबित की अपनी काबिलियत

- सीबीएसई बारहवीं का रिजल्ट घोषित, गाजियाबाद की हंसिका व मुजफ्फर नगर की करिश्मा टॉपर
नई दिल्ली। सीबीएसई बारहवीं का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। इसमें 83.4 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला व मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने 499 अंक लाकर टॉप किया है। परिणाम में एक बार फिर लड़कियां अव्वल रही हैं।
सेकंड टॉपर भी तीन लड़कियां हैं। ऋषिकेष की गौरांगी चावला, रायबरेली की एश्वर्या और जींद हरियाणा की भाव्या ने 498 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अठारह विद्यार्थी थर्ड टॉपर रहे हैं। इ नमें 11 लड़कियां और 7 लड़के हैं।
इस बार लड़कियों का पास प्रतिशत 88.7 है और लड़कों का पास प्रतिशत 79.4 है। केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 98.54 रहा। वहीं सरकारी स्कूलों का प्रतिशत 87 रहा है। रिजल्ट घोषित करते समय बताया गया कि अब हर साल 15 फरवरी से ही परीक्षाएं शुरू होंगी।
इस वर्ष की परीक्षा के लिए 31 लाख से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। इसका समापन 4 अप्रैल को 18.1 लाख छात्र और 12.9 लाख छात्राएं उम्मीदवारों के साथ हुआ।
ह्युमैनिटीज की छात्रा हंसिका शुक्ला ने बताया कि वह आगे चलकर आईएफएस अफसर बनना चाहती हैं। उनकी मां डॉ मीना शुक्ला गाजियाबाद के सरकारी स्कूल में अध्यापिका हैं। हंसिका अपनी मां से काफी प्रभावित हैं। उनके पिता डॉक्टर साकेत कुमार राज्यसभा में सेक्रेटरी पद पर तैनात हैं। हंसिका ने बताया कि उनके पापा तो ज्यादा सख्त नहीं हैं लेकिन उनकी मां काफी सख्त मिजाज की हैं।
हंसिका ने बताया कि वह नियम से पढ़ाई नहीं करती थीं जिसका उन्हें खेद है। लेकिन उन्होंने खुद से बिना किसी कोचिंग के ये मुकाम हासिल किया। उनका कहना है कि हर सब्जेक्ट पर ध्यान देती थीं। सभी पर बराबर समय देती थीं। उन्हें अंग्रेजी विषय छोड़कर हर विषय में 100 अंक मिले हैं। अंग्रेजी में अंशिका ने 99,  पॉलिटिकल साइंस में 100, हिस्ट्री में 100, साइकोलॉजी में 100, म्यूजिक में 100।
हंसिका की इंग्लिश टीचर ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें दुख है कि हंसिका के अंग्रेजी में एक नंबर कम आए। लेकिन मुझे पता है कि ये एक नंबर इसलिए कम आया क्योंकि अंग्रेजी एक साहित्यिक विषय है लेकिन अन्य विषयों में उसके 100 में से 100 नंबर आए हैं। हंसिका ने देश में टॉप किया है और वो डीपीएस की छात्रा है, हमें उस पर गर्व है।
हरियाणा की छोरी सेकिंड टॉपर
हरियाणा की छोरी भव्या ऑल इंडिया सेकेंड टॉपर रही। भव्या ने 500 में से 498 नंबर लिए। वह बीआरएसके इंटरनेशनल स्कूल, जींद की छात्रा हैं।
पिछले साल के नतीजों में 83.1 फीसदी बच्चे पास हुए थे। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ष्ड्ढह्यद्ग.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जारी किया गया है। इसके अलावा स्टूडेंट अन्य वेबसाइट पर भी रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

No comments