Breaking News

ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

रायसिंहनगर। गांव 11 टीके के निकट बीती रात ट्रेक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने आज दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक 35 वर्षीय अमरजीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी डींगावाली पीलीबंगा था। अमरजीत सिंह रायसिंहनगर इलाके के गांव 9 टीके में अपने ससुराल में रहता था। वह यहां खेतीबाड़ी करता था। बीती रात वह बाइक लेकर जा रहा था। गांव 11 टीके के निकट सामने से आ रही ट्रेक्टर-ट्रॉली ने अमरजीत को टक्कर मार दी। हादसे में बुरी तरह से घायल अमरजीत सिंह को सरकारी अस्पताल में लाया गया। यहां उपचार के दौरान अमरजीत सिंह ने दम तोड़ दिया। पुलिस की सूचना पर उसके परिजन अस्पताल में पहुंचे। ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।


No comments