Breaking News

पेट्रोल में मिलाया जा रहा है 10' एथेनॉल

- पम्प संचालकों को आदेश के बोर्ड लगाने के निर्देश
श्रीगंगानगर। पेट्रोलियम मंत्रालय के आदेश पर ऑयल कम्पनियों द्वारा 10 प्रतिशत एथेनॉल पेट्रोल में मिलाकर डिपो से पेट्रोल पम्प पर सप्लाई किया जा रहा है।
एथेनॉल पानी में घुलनशील है, जिसे गाड़ी की फ्यूल टंकी में पानी/मॉश्चर होने से परेशानी हो सकती है एवं वाहन की टंकी का पेट्रोल पानी मिश्रित खराब हो सकता है। इससे वाहन स्टार्ट करने में परेशानी आ सकती है। मंत्रालय ने निर्देशित किया है कि समय-समय पर अपने वाहन पेट्रोल की टंकी साफ करवाते रहें और परेशानी से बचें।
इस सम्बंध में आईओसी के सेल्स ऑफिसर मोहित भाटिया ने बताया कि पूर्व में पेट्रोल में 2 से 3 प्रतिशत एथेनॉल मिलाया जा रहा था, लेकिन अब पेट्रोलियम मंत्रालय के आदेश पर 10 प्रतिशत एथेनॉल मिलाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में पेट्रोल पम्प संचालकों को सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दे रखे हैं ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो।


No comments