Breaking News

सुभाष मार्केट से हटाए अधूरे अतिक्रमण

- शिकायतकर्ता के बीच सड़क बने मकान को नगर परिषद ने छेड़ा तक नहीं
श्रीगंगानगर। नगर परिषद की और से सोमवार सुबह पुरानी आबादी पुलिस थाना के पीछे सुभाष मार्केट के पीछे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। दावा किया जा रहा है कि यह कार्रवाई राजस्थान मानवाधिकार आयोग, जयपुर कार्यालय के आदेश पर की गई। इस संबंध में कुछ लोगों ने राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत कर रखी थी।
आरोप लगाया जा रहा है कि नगर परिषद की सुभाष मार्केट में अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई पक्षपातपूर्ण रही। पूर्व में लाल निशान लगाकर चिन्हित किए गए अनेक अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान छोड़ दिए गए। इनमें से एक अतिक्रमण संबंधित मामले में शिकायतकर्ता का भी है। इसे लेकर सुभाष मार्केट के लोगों ने आयुक्त मिलखराज चुघ के समक्ष ऐतराज भी जताया।
सुबह वार्ड नं. 15 में आयुक्त के दिशानिर्देशन में निर्माण शाखा के अभियंताओं व स्वास्थ्य शाखा की टीम ने जेसीबी से एक दर्जन से अधिक दुकानों और मकानों के बाहर सड़क सीमा पर बने थड़े व चारदीवारी तोडऩे की कार्रवाई की। आयुक्त मिलखराज चुघ ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया था, जिनसे समझाईश कर लिखित में अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया।
दुकानदारों ने दिया ज्ञापन
बाद में दुकानदारों की और से आयुक्त को ज्ञापन देकर पूर्व में चिन्हित सभी अतिक्रमण हटाने की मांग की गई है। सुभाष मार्केट के सुनील, राजू, अजायब सिंह, कैलाश गिरी, महेन्द्र कुमार, बुधराम, मनोज कुमार, महेश, जगदीश, कुलदीप, विक्रम सिंह, मंजीत सिंह, मंजू शर्मा, साहबराम, लालचंद, गुरजीत सिंह आदि की और से दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि वार्ड नं. 15 पुरानी आबादी थाने के पीछे विजय कुमार के मकान के आगे अवैध रूप से सड़क पर निर्माण किया हुआ है। सड़क पर कमरा व लैट्रीन-बाथरूम बना हुआ है। एक वर्ष पूर्व नगर परिषद की ओर से इस अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए लाल निशान लगाए गए थे। लेकिन आज की कार्रवाई करते हुए यह अतिक्रमण नहीं हटाया गया।


No comments