Breaking News

थानों मेंं ऑनलाइन दर्ज होंंगे परिवाद, हर परिवाद का रिकॉर्ड रखना जरूरी

- पुलिस महानिदेशक ने इस बारे में शुरू की कवायद
श्रीगंगानगर। प्रदेश के थानों में अब पुलिस कर्मी आमजन को गुमराह नहीं कर सकेंगे क्योंकि पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग ने परिवादों को ऑनलाइन दर्ज करने की नई पहल पर कवायद शुरू की है। जल्द ही इस पहल को धरातल पर अमलीजामा पहना दिया जाएगा।
परिवादों को ऑनलाइन दर्ज किए जाने के बाद थानों में आम जन को न्याय मिलने पाएगा। अभी तक कोई भी पीडि़त यदि थाने में जाता है तो उसकी ज्यादातर रिपोर्ट को परिवाद में दर्ज कर थानाप्रभारी इतिश्री कर लेते हैं। उसके बाद परिवाद को औपचारिक कार्रवाई कर दबा दिया जाता है। अब हर परिवाद का रिकॉर्ड होगा और उनकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
थानोंं में आने वाले परिवाद को ऑनलाइन करने के बाद सभी थानाप्रभारियों की कार्य शैली भी आंकी जा सकेगी। किस थाने में कितने परिवाद दर्ज हुए और कितने मामलों में कार्रवाई हुई और कितने मामले झूठे पाए गए। इस प्रक्रिया के शुरू होने से थानाप्रभारी को आम जन के लिए काम करना ही होगा।
ऐसे होगी प्रक्रिया
प्रदेश के थानों में आने वाले अब परिवाद ऑनलाइन दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके तहत लोग ऑनलाइन तरीके से परिवाद दर्ज करा सकेंगे। इस पर परिवाद दर्ज कर उनको एक परिवाद नम्बर दिया जाएगा। इसके आधार पर पीडि़त अपने परिवाद की प्रगति रिपोर्ट संबंधित पुलिस अधिकारी से जान सकेगा।


No comments