इगोर स्टीमाक भारतीय फुटबॉल टीम के कोच बनने की होड़ में निकले आगे
नई दिल्ली। क्रोएशिया के इगोर स्टीमाक भारतीय फुटबॉल टीम के कोच बनने की होड़ में आगे निकल गए हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने चार प्रशिक्षकों के नाम शॉर्टलिस्ट किए थे जिनका आने वाले गुरुवार को तकनीकी समिति साक्षात्कार लेगी। तकरीबन 250 आवेदनों में से एआईएफएफ ने चार नाम- स्टीमाक, स्वीडन के हाकान एरिकसन, दक्षिण कोरिया के ली मिन सुंग और स्पेनिश कोच अल्बर्ट रोका के नाम फाइनल किए थे, जिनका श्याम थापा की अध्यक्षता वाली तकनीकी समिति को इंटरव्यू लेना है। किंग्स कप के लिए राष्ट्रीय शिविर 20 मई से शुरू होना है। महासंघ में मौजूद सूत्रों के मुताबिक, तकनीकी समिति का फैसला अंतिम फैसला माना जाएगा, लेकिन स्टीमाक कई कारणों से आगे निकल गए हैं।
No comments