Breaking News

सचिन के बल्ले से अफरीदी ने जड़ा था सबसे तेज शतक, किताब में बताया किस्सा

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने साल 1996 में 37 गेंदों पर शतक जड़कर रेकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज कराया था। श्री लंका के खिलाफ उन्होंने वनडे इंटरनैशनल में रेकॉर्ड बनाया था लेकिन इसके पीछे दिलचस्प कहानी यह है कि शाहिद के उस रेकॉर्ड में दिग्गज सचिन तेंडुलकर का भी हाथ था। अफरीदी की किताब 'गेम चेंजरÓ में इसे लेकर खुलासा किया गया है कि उन्होंने तब जो वनडे की फास्टेस्ट सेंचुरी जड़ी थी, वह सचिन के बल्ले से बनाई थी। 'गॉड ऑफ क्रिकेटÓ के नाम से मशहूर सचिन ने वकार यूनुस को अपना बल्ला दिया था कि वह सियालकोट में उसी की तरह एक बैट बनवा दें। किताब में अफरीदी लिखते हैं- '.. लेकिन आप सोचिए कि वकार ने उस बैट को सियालकोट ले जाने से पहले क्या किया उन्होंने वह बल्ला मुझे दिया और मैंने उससे बल्लेबाजी की। नैरोबी में जो पहला शतक मैंने जड़ा, वह सचिन के बल्ले से बनाया।Ó हालांकि किताब में अफरीदी ने अपनी सही उम्र भी बताई है जो उस समय 16 नहीं बल्कि 21 साल के थे।


No comments