फेसबुक पर लिखा सुसाइड नोट, दोस्त ने कहा- ऐसा कुछ मत करना भाई...
सीकर। एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जान देने के पहले युवक ने अपनी फेसबुक आईडी पर बकायदा सुसाइड नोट लिखकर पोस्ट किया. जिसे देखने के बाद उसे दोस्त ने समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह नहीं माना और काल के गाल में समा गया. युवक का शव हर्ष पहाड़ी की खदानों में पेड़ से लटका हुआ मिला. घटना की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा. रामपुरा निवासी मृतक महिपाल के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला. इसमें लिखा हुआ था कि उसके दो जानने वाले लोगों ने उससे 9 लाख 60 हजार रुपए उधार लिए थे. लेकिन वे पैसे पिछले लंबे समय से उसे लौटा नहीं रहे. जिसकी वजह से वह टेंशन में रहता है. युवक ने लिखा 'मेरी मौत के बाद यह राशि संबंधितों से वसूल कर उसके घरवालों को दिलवा दी जाएÓ. मामले में सदर थाना अधिकारी करन सिंह खंगारोत ने बताया कि ग्रामीणों ने दोपहर करीब ढाई बजे सूचना दी कि पेड़ पर किसी युवक का शव लटका है. मौके पर पहुंचकर देखा तो एक 25 साल का युवक पेड़ से लटका हुआ मिला. जिसने अपने शर्ट से पेड़ पर फांसी लगा रखी थी. उसके कपड़ों की तलाशी लेने पर सुसाइड नोट मिला. जिसमें उसने नया बास निवासी रतनलाल व जीवणपुरा के मुकेश का नाम लिख रखा था. आरोप है कि इन दोनों ने महिपाल से 9.60 लाख रुपए उधार ले रखे थे. जो इसे वापस नहीं लौटा रहे थे. मृतक के भाई महेश ने रिपोर्ट दी है कि रुपए नहीं लौटाने पर उसका भाई अवसाद में था और परेशान होकर उसने फांसी लगा ली.
No comments