Breaking News

ईवीएम खराब होने के बाद यूपी के कुछ जिलों में कल होगा दोबारा मतदान

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शाहजहांपुर लोकसभा सीट के 8 और हमीरपुर तथा आगरा के 1-1 मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया है. पुनर्मतदान 6 मई को होगा. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सोमवार को सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान कराया जाएगा. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान संसदीय क्षेत्र में मतदान के समय भीषण गर्मी से तापमान के प्रति संवेदनशील कई ईवीएम और वीवीपैट मशीनें खराब हो गई थीं. हालांकि, सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कई बूथों पर रिजर्व मशीनें भिजवाकर मतदान शुरू करा दिया था, लेकिन अन्य कई बूथों पर दूसरी ईवीएम और वीवी पैट नहीं पहुंचने से मतदान दो से तीन घंटे तक प्रभावित हुआ था.

No comments