बैंक में लगा था नोटिस- 'बुर्का, हेलमेट-चश्मा लगाकर न करें एंट्री,, बवाल के बाद हटाया
नई दिल्ली। देश भर में बुर्का और घूंघट पर चल रही बहस के बीच नया मामला सामने आया है. गुजरात के कुछ बैंकों में ऐसी नोटिस चस्पा की गईं जिन पर बुर्का पहन कर बैंक में एंट्री नहीं मिलेगी. हालांकि, आपत्ति सामने आने के बाद ऐसी नोटिस हटा ली गईं. मामला राज्य के सूरत का है. अंबाजी रोड के बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा पर नोटिस लगाई गई थी कि उन लोगों को यहां प्रवेश नहीं मिलेगा जो 'बुर्का, हेलमेट और सनग्लासेज, लगाकर बैंक में आएंगे. बैंक ऑफ बड़ौदा की ही तरह सूरत स्थित न्यू सिविल हॉस्पिटल कैंपस के देना बैंक शाखा में भी कुछ ऐसी नोटिस लगाई गई थी. इस नोटिस पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग नाराज हुए और सोशल मीडिया पर नोटिस की तस्वीर साझा की. बताया गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा पर बुरका बैन करने संबंधी सूचना को हटा लिया गया है.
No comments