Breaking News

वोटिंग से एक दिन पहले अज्ञात लोगों ने स्कूल में लगाई आग

नई दिल्ली।  लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण की वोटिंग कल होनी है, उससे पहले घाटी में तनाव बढ़ गया है. कुछ अज्ञात लोगों ने शोपियां जि़ले के दूमपोरा किगम में एक स्कूल की बिल्डिंग में आग लगा दी. ये घटना शनिवार रात की है. इस स्कूल में पोलिंग बूथ भी बनाया जाना है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पिछले कुछ दिनों से यहां तनाव का माहौल है. शांतिपूर्ण वोटिंग कराने को लेकर सुरक्षाबलों ने यहां के कई युवाओं को गिरफ्तार किया है. दरअसल यहां के कई युवा पहले पत्थरबाज़ी में शामिल रहे हैं. शोपियां जि़ले में इस बार चारों तरफ डर का माहौल है. आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने स्थानीय लोगों को धमकी दी है कि वे वोट न डालें. शोपियां अनंतनाग लोकसभा सीट का हिस्सा हैं.


No comments